Pan Card Kaise Banaye Online: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023

4.2/5 - (4 votes)

Pan Card Kaise Banaye Online – अगर आपका पैन कार्ड नहीं बना है तो आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए वक्त रहते आपको अपना पैन कार्ड बनवा लेना चाहिए |

आज हम आपको बताने जा रहे हैं Pan Card Kaise Banaye Online, ऑनलाइन मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023 में,  5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं, ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं,  फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं , Pan Card ke fayde aur nuksan तो दोस्तों आज इस पोस्ट में आपको पेन कार्ड से जुड़े हुए सारे सवाल का हल मिल जाएगा

पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या चाहिए?

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास यह 4 डॉक्यूमेंट होने चाहिए

  1. पहचान पत्र
  2. पते का सबूत
  3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  4. फोटो

पैन कार्ड फॉर्म ऑनलाइन – सारे डॉक्यूमेंट उपलब्ध हो जाएं, उसके बाद ये करें:

NSDL की Online Pan Application वेबसाइट पर जाएं। इस तरह का पैन कार्ड फॉर्म दिखेगा आपको जैसे तस्वीर में दिखाया गया है. 

  1. Apply online par click Kare
  2. Apply for a new pan card and select kare
  3. Individual select kare 
  4. Applicant information par jaye or apna naam, email id, date of birth, mobile sb bhare
  5. Captcha Code bhare aur submit kare
New Pan Card Apply
New Pan Card Apply

अब आपको एक Temporary Token number मिलेगा इसे सेव कर ले अब आप पैन कार्ड फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं 

Pan Card Kaise Banaye Online: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023
Online Pan Card Application Form

अगर फॉर्म भर दे समय कोई परेशानी आ रही हो तो आप यहां पर Instructions For Filling Form 49A जाकर गाइडलाइन पढ़कर भर सकते हैं

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन 2023 में

मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाकर UMANG App डाउनलोड करना होगा वैसे तो पैन कार्ड बनाने वाला ऐप बहुत सारे हैं पर आज मैं आपको UMANG App से पैन कार्ड बनाना सिखाऊंगा

Umang app
Umang app for pan card apply
  • अब आप अपने पसंदीदा भाषा सेलेक्ट करें और Next कर दे 
  • अब आपको UMANG App  मैं रजिस्टर करना होगा Pan Card Banane के लिए
  • आप परमिशन एलाऊ कर दें और अपना वैलिड मोबाइल नंबर डालकर I Agree करें और Next कर दे
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस और OTP को डालकर Next कर दें
  • अब आप UMANG App पर रजिस्टर कर चुके हैं तो अब होम पेज पर सर्च कीजिए पैन कार्ड लिखकर
  • अब आप apply new pan card (49A) पर क्लिक करें
  • Esign पर क्लिक करें अब आपका पैन कार्ड बनाने का फॉर्म खुल जाएगा
  • यहां आप अपने पूरी जानकारी भरें उसके बाद Adhar Card, Signature, Photo आदि को अपलोड करें
  • आपको ₹106 भुगतान करना होगा
  • अब आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड वाले पते पर 20 दिनों के अंदर भेज दिया जाएगा

इस तरह मोबाइल से ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं और दस्तावेज में 1.) पहचान पत्र, 2.) पते का सबूत, 3.) जन्मतिथि प्रमाण पत्र, 4.) फोटो होना चाहिए |

पैन कार्ड क्यों जरूरी है? Pan card banwane ke Fayde और नुकसान

दोस्तों पैन कार्ड बनाने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि पैन कार्ड क्यों जरूरी है पैन कार्ड बनाने के क्या फायदे हैं और ना बनाने क्या नुकसान हो सकता है  

अगर आपने पैन कार्ड बनवा लिया है तो आप बहुत से सरकारी योजनाओं के लिए योग्य हो जाते हैं और टीडीएस कटौती पा सकते हैं

अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं किया हैं तो  अभी कीजिये यहाँ से  - How to Link Aadhaar with Pan Card Online Step by Step in Hindi 2023 

नया बिजनेस शुरू करने में मदद मिलती है आयकर रिटर्न भर सकते हैं और बहुत से फायदे ले सकते हैं नीचे टेबल के माध्यम से समझाया गया है 

Pan card banwane ke Fayde और नुकसान इसे जरूर देखें  ताकि आप यह सुनिश्चित कर सकें क्या आपको पैन कार्ड बनवाना चाहिए या नहीं

Pan Card Banwane Ke Fayde: पैन कार्ड का क्या काम है?Pan Card Na Banwane Ke Nuksan
आयकर रिटर्न दाखिल करने में आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे 
बैंक खाता खोलने में (सेविंग/करंट) बैंक खाता नहीं खोल पाएंगे 
FD या Deposit खाता खोलने मेंFD या Deposit खाता नहीं खोल पाएंगे
क्रेडिट कार्ड या बैंक ऋण लेने के लिएबैंक से ऋण या क्रेडिट कार्ड नहीं ले पाएंगे
शेयर बाजार में invest निवेश करने के लिएशेयर मार्केट में invest नहीं कर पाएंगे
बड़ी कीमत का बीमा कराने मेंबीमा नहीं ले पाएंगे बड़ी कीमत का
कार या बड़ी वाहन खरीदने या बेचने के लिएबड़े वाहन खरीद या बेच नहीं पाएंगे 
महंगे गहने/आभूषण  खरीदनामैंने आभूषण गहने खरीद नहीं पाएंगे
संपत्ति खरीदने या बेचने के लिएप्रॉपर्टी खरीदने और बेच नहीं पाएंगे
विदेशी मुद्रा खरीदने के लिएविदेशी मुद्रा नहीं खरीद पाएंगे
बड़ी पुरस्कार राशि प्राप्त करने मेंबड़ी पुरस्कार राशि प्राप्त करने में परेशानी आएगी
सरकारी योजनाएंसरकारी योजनाओं लेने में परेशानी आएगी

Free Pan Card Kaise Banaye: फ्री में पैन कार्ड कैसे अप्लाई करें 

दोस्तों अब मैं आपको बताने जा रहा हूं 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं, आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनाएं, ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाएं और Free me pan card kaise banaye

दोस्तों यह 5 मिनट में पैन कार्ड फ्री में बन जाता है और यह तरीका बहुत काम आता हैं free pan card banane के लिए दो महत्वपूर्ण दस्तावेज चाहिए होता है जो कि मैंने नीचे बताया है 

Mobile se free me pan card banane ke liye आवश्यक दस्तावेज

  • जिसका पैन कार्ड बनाना हैं उनका आधार कार्ड नंबर 
  • आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर
Free me Pan Card Banaye

Free Pan Card Kaise Banaye aaiye dekhte hain

जब आप को तुरंत pan card की ज़रूरत होती हैं आप 15-20 दिन इंतज़ार नहीं कर कर सकते आईये जानते हैं 5 minute me pan card kaise banaye 

  • Phle aap Income tax department wale official link pr jaye
  • Quick Links > Instant E-Pan > Get New e-Pan > Apna 12 Digit ka Aadhaar number daliye >  I confirm that par tik kare aur continue kar de
  • Ab aap ko ek otp mil gya hoga aap ke Aadhaar card link huye number par
  • Iske baad aap otp enter kare
  • Ab aap ki personal jankari aa gyee hogi  jo aap ke adhar card se li gyee hai
  • ab aap ka pan card ban chuka h sath hi successfully ka msg bhi aa jyega

How to Download E-Pan Card

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाये  – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/
  • Quick Links > Instant E-Pan > Check Status/ Download PAN > Continue
  • अपना आधार नंबर डाले > Continue > OTP डाले > 
  • अब आपके सामने दो विकल्प होगा 1 ( View E PAN ) 2 ( Download E PAN ) 
  • इसके बाद आप Download  पर क्लिक करेंगे। और आपका PDF पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा 

डाउनलोड E-पैन कार्ड के PDF को खोलने का Password क्या है?

जब आप E-पैन कार्ड  को  डाउनलोड करते हैं तो वह PDF फॉर्मेट में डाउनलोड होता है जोकि पासवर्ड संरक्षित  होता है PDF को खोलने का तरीका यह है  जो आपका डेट ऑफ बर्थ है

आधार कार्ड पर उसी से आप डाउनलोड e-Pan कार्ड को ओपन कर सकते हैं आइए उदाहरण के माध्यम से समझते हैं कैसे.

दोस्तों अगर अभी भी आपको ही पैन कार्ड बनाने में परेशानी आ रही है तो आप ही पैन कार्ड के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इनके गाइडलाइन को देख सकते हैं – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/how-to-generate-instant-e-pan

उदाहरण –  मान लो आप की जन्म तिथि 02-02-1995 है तो आप पासवर्ड में डालेंगे 02021995 फिर आपका पैन कार्ड खुल जाएगा।

Note Free Pan Card ke liye aap ke pass valid adhar number jisme valid mobile number link  ho qki usi mobile number par otp aayega

My Opinion

दोस्तों आप को मेने तीनो विधि बता दी है इस पोस्ट में Pan Card Kaise Banaye Online मोबाइल से , ऑनलाइन से और फ्री से वो भी 5 मिनट में अब आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से अपना पैन कार्ड बनवा लीजिये पैन कार्ड बना हुआ होना बहुत ज़रूरी है रोज़-मर्रा सरकारी काम के लिए Thanks For Reading My Post Please Support me Beacuse Your Support I will Do FUll Support 🙂

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल Pan Card पर

PAN CARD कितने दिन में बनता है?

15 se 20 दिन में बनता है Instant e-PAN Card तुरंत बन जाता है

PAN कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

पहचान पत्र
पते का सबूत
जन्मतिथि प्रमाण पत्र
फोटो

क्या मुझे तुरंत ई पैन कार्ड मिल सकता है

हांजी आप को तुरंत ई पैन कार्ड मिल जायेगा बस आप https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ यहाँ जा के बनाये

पैन कार्ड के लिए कौन सा फॉर्म भरा जाता है?

New Pan – Indian Citizen (From 49A)

पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं?

UMANG App से या डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट से भी बना सकते हैं ऊपर पोस्ट में दिखाया गया है मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

I'm the Founder of www.fullSupport.in We provide daily information about Tech, Trip, Digital Marketing, & Education या other information के लिए हमारी वेबसाइट पढ़े।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Pan Card Kaise Banaye Online: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं 2023”

Leave a Comment