How to Link Aadhaar with Pan Card Online Step by Step in Hindi 2023

5/5 - (1 vote)

अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं किया हैं तो अभी भी समय हैं अपना आधार को पैन से लिंक कर लीजिये आज इस पोस्ट में में आपको बता रहा हूँ कैसे आप अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक कर सकते हैं How to Link Aadhaar with Pan Card Online Step by Step in Hindi 2023

पैन और आधार को लिंक करने की समय सीमा क्या है?

CBDT ने आधार को पैन से जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है। आप आधार को पैन से 31 मार्च 2023 तक जोड़ सकते हैं। इसके लिए अब आपको 1000 रुपये का शुल्क देना होगा।

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यह डॉक्यूमेंट होना ज़रूरी हैं

  • Valid PAN
  • Aadhaar number
  • Valid mobile number

पैन को आधार से लिंक करने के लिए दो मुख्य स्टेप हैं:

स्टेप :1  निर्धारण वर्ष 2023-24 के लिए प्रमुख शीर्ष (0021) और लघु शीर्ष (500) के तहत एनएसडीएल (अब प्रोटीन) पोर्टल पर लागू शुल्क का भुगतान।

स्टेप :2 NSDL पोर्टल पर भुगतान करने के 4-5 दिनों  के बाद e-Filing पोर्टल पर आधार लिंक अनुरोध जमा करें।

स्टेप :1 आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें स्टेप बाय स्टेप मार्गदर्शिका

  • 1- Late fees का शुल्क भुगतान करने के लिए(e-Payment for TIN) के लिए ई-भुगतान पर जाएं। 1000 भुगतान करे

Pan Aadhar Link Online

e-Payment for TIN

  • 2- अब आप CHALLAN NO./ITNS 280 पर जाये और PROCEED पर क्लिक करे

Pan Aadhar Link Online
CHALLAN NO.ITNS 280

  • 3- सेलेक्ट (0021) Income Tax (Other than Companies) और  (500) Other Receipts

4- यहाँ अब आप अपने सहूलियत के हिसाब से भुगतान मोड सेलेक्ट कर ले

अगर आप को पैन कार्ड बनाना है मोबाइल से या फ्री में तो यहाँ क्लिक करे – pan card kaise banaye online

स्टेप :2  

  • ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं > लॉगिन > डैशबोर्ड पर, लिंक आधार टू पैन विकल्प के तहत, लिंक आधार पर क्लिक करें।
Pan Aadhar Link Online
ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं

  • अपना  पैन और आधार नंबर डाले और validate पर क्लिक करे
Pan Aadhar Link Online
Pan Aadhar Link Online

Note: अपना आधार और पैन नंबर चेक ज़रूर चेक करे वो सही (correct) हो

आधार और पैन validating करने के बाद आपको एक पॉप-अप संदेश दिखाई देगा कि “Your payments details are verified“। आधार लिंक को जोरने के लिए पॉप-अप संदेश पर जारी रखें पर क्लिक करें।

Your payments details are verified
Your payments details are verified
  • Required details दर्ज करें और लिंक आधार बटन पर क्लिक करें।
Pan Aadhar Link Online
Link Aadhar to Pan

  • अब आप के मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आया होगा use दर्ज करे
Pan Aadhar Link Online
Sent OTP Mobile Number
  • आधार के लिंक के लिए अनुरोध सफलतापूर्वक सबमिट कर दिया गया है, अब आप आधार-पैन लिंक स्थिति की जांच कर सकते हैं।
Pan Aadhar Link Online
submitted successfully

How to check Pan Card Link with Aadhar Card Status?

Pan Aadhaar Link Status Check: जब आप ऊपर की सारी प्रक्रिया कर लेते हैं उसके बाद आप को यह 5 स्टेप फॉलो कीजिये आप अपने pan aadhar link online Status चेक कर सकते हैं

  • Income Tax Department के होम पेज पर जाये
  • Quick links पर नीचे देखिये
  • Link Aadhar Status पर क्लिक करे
  • अब आप अपना पैन और आधार नंबर और
  • view link Aadhar status पर क्लिक करे
how to check pan card link with aadhar card status
how to check pan card link with aadhar card status

यह आर्टिकल Income Tax Department guide से लिया गया हैं जिसे में आप सभी को सरल भाषा में समझाने की कोशिश की हैं आधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे

अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल Pan Card पर

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की वेबसाइट कौन सी है?

आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने वाली वेबसाइट यह हैं https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp

आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए क्या करना होगा?

आपको 1000 का भूगतान देना होगा NSDL पर जा के फिर आप को Income Tax Department पर विजिट करे और अपनी सारी विवरण भरे जैसे ऊपर पोस्ट में बतया गया हैं

पैन और आधार को लिंक करने की समय सीमा क्या है?

पैन कार्ड से आधार कार्ड link करने की समय सीमा बढाकर 31 मार्च 2023 कर दी है।

I'm the Founder of www.fullSupport.in We provide daily information about Tech, Trip, Digital Marketing, & Education या other information के लिए हमारी वेबसाइट पढ़े।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment