मेने बहुत जगह सर्च किया पर मुझे हर जगह से निराश ही हुआ

कही SEO के विशेषज्ञों ने अलग-अलग उत्तर दिया हैं कोई अनुमान बताते हैं तो कोई निश्चित नंबर बताते हैं

और इन सब उत्तर से बस confusion बढ़ाता है और कुछ नहीं

और अगर किसी bot से आप अपनी वेबसाइट की बैकलिंक को बढ़वाते हैं तो उस से आप अपने वेबसाइट पर जुर्म ही कर रहे है

आप की Website की SEO ख़राब हो जाएगी रैंकिंग भी गिर जाएगी

Google बैकलिंक्स खरीदने या एक्सचेंज जैसे तरीके पर गंभीर Penalty देता हैं

तो फिर वही सवाल आखिर कितना बैकलिंक बनाना सेफ हैं हमारी वेबसाइट के लिए

तो में बहुत ही विश्वास के साथ, मैं कह सकता हूँ: इसकी कोई सीमा नहीं है!

दरअसल, Matt Cutts ने एक वेबमास्टर के वीडियो में इस बारे में बात की थी।  है।

Image Source - twitter.com/mattcutts

उन्होंने कहा कि, जब तक आप नियमों का पालन करते हैं बहुत अधिक या कम बैकलिंक जैसी कोई चीज नहीं हैं

Image Source - twitter.com/mattcutts

THANK YOU

THANK YOU